Push Notification क्या है? कैसे Setup करे

What is push notification in Hindi? Push Notification Kya Hai In Hindi? Push Notification Ko Kaise Setup Kare?

By Praveen Kalyan


Hello.. आज का हमारे पोस्ट का जो topic है – Push Notification Kya Hai और हम अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में Push Notifications Ko Kaise Activate Kare? इसके अलावा Push Notifications क्या होता है? यह दिखने में कैसा होता है? इसके फायदे अगर आपका सवाल इनसे सबंधित है। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।

“PushEngage दरअसल यह एक web-push notification service है। आप इसको WordPress के साथ – साथ BlogSpot, e-commerce sites, Joomla में उपयोग कर सकते हैं।”

पुश नोटिफिकेशन क्या है What Is Push Notification Meaning In Hindi?

आप जब अपना smartphone चलाते हो तो आपने देखा होगा की बहुत से apps को आप install करके जब open करते हो तो इसके बाद तरह – तरह के Notification आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आने लगते है.

ऐसा जब होता है जब उन apps को बनाने वाले लोग ( developer ) वो आपको उस apps से related हर एक नयी चीज़ की जानकारी उन Notification के द्वारा देते रहते है. बिलकुल ऐसे ही PushEngage का उपयोग करते है इससे आप अपने ब्लॉग में उपयोग करके आप अपने reader को अपने ब्लॉग की हर एक नयी post की जानकारी दे सकते हैं.

आपके लिए PushEngage एक बहुत बढ़िया service है। यह आपको ये allow करती है की आप इसके द्वारा दुसरे को अपने Blog का हर नए Update
के notifications send कर सकें!

अगर आप PushEngage पर free account बनाते हैं तब आप उस free account से हर महीने 2,500 subscribers को unlimited push messages send कर सकते है जो की एक small size blog के लिए बढ़िया है.

Push Notifications किस Browsers के द्वारा भेज सकते है?

अगर हम पहले की बात करे 2016 -17 के वक्त यह केवल Chrome और Safari Browser के लिए था। पर वर्तमान समय में यह Android, Firefox, Blackberry और लगभग सभी Browser पर भेज सकते है.

Push notifications क्यों जरुरी है?

 Push notifications उपयोगकर्ताओं को किसी ऐप से जुड़े रहने में सहायता करते है या फिर किसी ऐसे ऐप से दोबारा जुड़ने में मदद करते हैं। जिसे उन्होंने कुछ समय से नहीं खोला है।

 इसे हलके में न ले – यह बहुत ही उपयोगी है क्योंकि नए उपयोगकर्ताओं (User) की तुलना में पुनः सक्रिय उपयोगकर्ताओं (मतलब जो पहले से इसे उपयोग कर रहे है) की इन-ऐप रूपांतरण दर काफी अधिक है।

Push Notifications Kyo Use Kare? पुश नोटिफिकेशन के फायदे?

»  Push Notifications Visitors को बेहतर सुविधा और Fast Notification प्रदान करती हैं।

»  सही उपयोगकर्ताओं को Target कर सकते है। ऐसे यूजर जिनको आपके Blog में जानकारी लेनी है या जो Active यूजर है उनको आप Target करना चाहते है कर सकते है।

»  इसके द्वारा आप अपने ब्राउज़र पर New Post से Update रह पाएंगे।

»  अगर आप Affiliate Marketing कर रहे है। तब ये बहुत ही फायदेमंद होगा। आप अपने हर Product की जानकारी जल्दी से अपने यूजर को दे सकते है।

»  आप इससे Engagement बढ़ा सकते है।

Push Notification के लिए account कैसे बनाये 

Step 1: सबसे पहले One Signal की Website पर जा कर अपना Free Account बनाना है। Get Started Now click करें

How Create Account On OneSignal push notification.

Step 2: Google, Facebook या ईमेल detail लिखनी है। Google पर क्लिक करें >> Configure your Platform क्लिक करें

Onesignal create account process. Push notifiction Ke Liye Account Bnana.

Step 3: WEB Select कीजिये इसके बाद WordPress plugin या website builder चुनिए + नीचे wordpress चुनिए

How create account on Onesignal. process for push notification.

Step 4: इसमें site name + site url + site icon set कीजिये (192*192) + SAVE

How create account on onesignal for push notification? Onesginal push notification.

Step 5: अब अपनी SITE पर ONESIGNAL Plugin install + Activate कीजिये
अपने Dashboard में नीचे Onesignal पर क्लिक करें। आप इसमें setup पर आएंगे। अब ये steps करनी है। account आपने पहले ही Onesignal पर बना लिया है।

Create account on onesignal for push notification.

Step 7: अब One signal की website से — आपकी website पर जो plugin (onesignal) आपने install किया था, यहां पर APP ID और API KEY को COPY (One signal) + Paste (आपकी website) कीजिये।

Create account on Onesignal.

Step 8: अब Hide notification पर No कीजिये। Last में Save

Onesignal setup process. How Set push Notification?

आपका account बन चूका है। आप देखेंगे की push notification यूजर को देखेगा जब वह आपके ब्लॉग आएंगे

Final Lines

अगर आपको पोस्ट Push notification क्या है?और हम अपनी website या ब्लॉग पर Push notification कैसे Setup करें असंद आया तो शेयर कीजियेगा।

1 thought on “Push Notification क्या है? कैसे Setup करे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *