World के टॉप Affiliate Marketers: इनकी Strategies

World Top Affiliate Marketers

By Praveen Kalyan


World Top Affiliate Marketers आपको इसे जरूर देखना चाहिए, इसके पीछे केवल एक हो वजह है, की यदि आप Affiliate Marketing बिलकुल फ्री में सीखना चाहते है तो। क्युकी जब आप इस बात का निश्चय कर लेते है। तो आपको कोई ना कोई सोर्स चाहिए जिससे आप ह सिख सके।

मैंने इससे पहली वाली पोस्ट में भी आपको यही बताया था की आप जब इस मार्केटिंग को सीखना शुरू करेंगे तो, आप सबसे पहले जो भी इस क्षेत्र में टॉप पर है, उनकी लिस्ट बनाइये, उनके द्वारा लिखी गयी Book को पढ़ें। यह कुछ कदम आपके लिए बेहद अहम् है।

यह मार्केटिंग पूरी दुनिया भर के कई Entrepreneurs के लिए एक आकर्षक अवसर बन गया है, जिसमें कुछ व्यक्ति या नए ब्लॉगर अपनी असाधारण रणनीतियों और सफलताओं के लिए खड़े हैं।

अगर आप इस तलाश में है की मुझे दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ एफिलिएट मार्केटर के बारे में पता चले तो यह आर्टिकल आपके लिए है, इस लेख में हम उनके जीवन और रणनीति पर प्रकाश डालेंगे।

World Top Affiliate Marketers 2024

आपको यहाँ पर रिसर्च करके आपके लिए एक List तैयार की है, जो आपको बहुत ही बड़ा ब्लॉगर बना देगी।

#1 _ Pat Flynn

हाँ तो दोस्तों अपने पहले नंबर पर पैट फ्लिन है। पैट यह एक अमेरिकी ब्लॉगर होने के साथ-साथ एक Entrepreneur भी हैं। आपने इनके ब्लॉग का नाम शायद सुना होगा Smart Passive Income (SPI के नाम से भी प्रसिद्ध है). इसके जरिये ये Passive Income कैसे बनाये यह बताते है और Online Business में निवेश कैसे करे यह बताया जाता है।

यह एफिलिएट मार्केटिंग में transparency और authenticity के लिए जाने जाते है।
इन्होने 2008 में शुरुआत की थी, वो भी अपनी एफिलिएट मार्केटिंग से पहली आय या income तक़रीबन $8,000 हासिल के साथ कुछ साल बाद इन्होने $50k से ज्यादा कर ली थी।

Blog – SmartPassiveIncome.Com

#2 _ John Chow

जॉन चाउ ने अपनी शुरुआत Canada से 1999 में की थी। इनको एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से अपने Blog को पैसा बनाने वाली मशीन में बदलने की क्षमता के लिए जाना जाता है। वह विज्ञापनदाताओं (advertisers) और पाठकों (readers) दोनों के साथ मजबूत संबंध बनाने के महत्व पर जोर देते हैं।

चाउ एकदम टॉप Affiliate Marketer के रूप में बने हुए है, अपने उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री के कारण।

Blog – JohnChow.com

#3 _ Neil Patel

इनका नाम आप जानते ही होंगे। Neil का जन्म लंदन (England) में हुआ था। इनका करियर इतना अच्छा नहीं था जितना आपने सोचा है।
लेकिन आज इनको Affiliate Marketing के साथ Digital Marketing में एक leading authority के रूप में जाना जाता है। वह अपने ब्लॉग और अलग-अलग ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के माध्यम से दूसरों को सिखाते है।

Blog – Neil Patel.Com

#4 _ Michelle Schroeder-Gardner

मिशेल को affiliate marketing में personal finance sector में उनकी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। अपने ब्लॉग, Making Sense of Cents के द्वारा से, ये managing finances और Online income बनाने के लिए practical advice साझा करती हैं।

Blog – Making Sense of Cents .COM

#5 _ Rae Hoffman

राय हॉफमैन, जिन्हें सुगरारे (SUGARRAE) के नाम से भी जाना जाता है, इनको दो दशकों से अधिक का अनुभव होने के साथ एक अनुभवी Affiliate Marketer हैं। इनकी नवीन रणनीतियों बहुत ही नयी है। इनकी लगातार सीखने और अनुकूलन के प्रति हॉफमैन के समर्पण ने उन्हें एफिलिएट मार्केटिंग में आगे रहने में सक्षम बनाया है।

Blog – SUGARRAE.Com

#6 _ Zack Johnson

ज़ैक जॉनसन एक prolific affiliate marketer है। जिसने अपने कई ऑनलाइन ventures (नए और जोखिम भरे कामो) के माध्यम से लाखों का revenue को पाया है।

वह आय के स्रोतों में विविधता लाने के महत्व पर जोर देते हैं। Zac पिछले लगभग 20 सालो से Affiliate और ऑनलाइन मार्केटिंग से पैसा कमा रहे है। इनका एक निजी ब्लॉग ZacJohnson.com है। इसमें यह उन लोगों के लिए ट्रिक्स और गाइड देता है जो एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है।

Blog – ZacJohnson.com

#7 _ Matthew Woodward

यह भी बहुत अच्छे Affiliate Marketer है। यह अपने प्लेटफार्म पर आपको यह सिखाते है की कैसे आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते है। इन्होने अपना ब्लॉग 2012 में शुरू किया था। इसके साथ ही इन्होने बहुत सारे लोगो को यह सिखाया है की आप कैसे अपने Online Business को grow कर सकते है।

Blog –  SearchLogistics.com

#8 _ Jeremy Shoemaker

यह अपने ब्लॉग Shoemaker के लिए प्रसिद्ध हैं. ये बहुत ही अच्छे Speaker है और सर्च इंजन मार्केटिंग के बारे में बताते हैं।
शूमनी तब प्रसिद्ध और सुर्ख़ियों में आयी, जब Jeremy ने दिखाया की Google AdSense ने उन्हें $133,000 का चेक दिया है वो भी केवल एक महीने के ट्रैफ़िक और क्लिक से।

इन्होने 2003 में ShoeMoney.com की शुरुआत की। इनके लगातार काम करने की कला ने इसको एक Affiliate मशीन में बदल दिया। जैसा की ऊपर मैंने आपको बताया है। जिससे कमीशन में लाखों डॉलर तक कमा रहे है।

Blog – ShoeMoney.com 

#9 _ Darren Rowse

यह एक ब्लॉगर होने के साथ साथ सलाहकार भी हैं. इनके ब्लॉग का नाम ProBlogger.com है

इसको उन्होंने 2004 में बनाया गया। यहाँ पर ब्लॉगर ज्यादातर यह सीखते है की कैसे अपना स्वयं का ब्लॉग बनाये।

आपको यह जानकर हैरानी होगी की इनके इस ब्लॉग पर हर दिन का ट्रैफिक लगभग दिन लगभग 100,000 पेज व्यू मिल रहे हैं।

Blog – Problogger.com

#10 _ Missy Ward

यह भी अच्छी Affiliate Marketer है। Missy ने अपना Affiliate Business 1999 में शुरू किया था। मिस्सी ने अपना संबद्ध विपणन व्यवसाय 1999 में शुरू किया था। ये Affiliate Summit Corporation की Founder है।
इन्होने भी Affiliate Marketer बनने के लिए नौकरी छोड़ी थी।

Blog – MissyWard.com

Bottom Line: World Top Affiliate Marketers

उम्मीद है दोस्तों आपके लिए यह लेख Word Top Affiliate Marketers जरूर फ़ायदेमंद रहा होगा। आपको क्या करना ही की आप इन Affiliate Marketers को फॉलो कीजिये यह आपको अच्छे से Guide करेंगे। तो उम्म्मीद है की आप अपने सपने को पूरा कर सके, इन मार्केटर्स के साथ में।

FAQ: World Top Affiliate Marketers

#1Q – कौन सा एफिलिएट प्रोग्राम सबसे अच्छा है? –

Amazon Associate एफिलिएट प्रोग्राम – यह एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम्स की लिस्ट मैं हमेसा टॉप पर रहता हैं। यह एक ऐसा एफिलिएट नेटवर्क हैं, जहा पर आपको बेहतर कमिशन मिलता हैं।

#2Q – क्या एफिलिएट मार्केटिंग का भविष्य है?

यह 2030 तक 36.9 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है । तो यकीनन

#3Q – कौन सा एफिलिएट मार्केटिंग ज्यादा पैसा देती है?

भौतिक उत्पादों के बजाय सॉफ्टवेयर सेवाओं या डिजिटल में ज्यादा पैसा है जैसे – उदाहरण के लिए, फ़ाइवर और हबस्पॉट जैसे ब्रांड एक बिक्री के लिए $1,000 तक का भुगतान करते हैं,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *