आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है व AI कैसे काम करता है?

What is artificial intelligence in Hindi and how it works? Artificial Intelligence kya hai? AI kaise kaam karta hai?

By Praveen Kalyan



Artificial Intelligence Kya Hai: क्या आपने Chat GPT को Use किया है? यदि नहीं तो आपको कुछ नहीं पता की, क्या हुआ है और क्या होने वाला है। बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर है जो की AI पर आधारित है जिनमे से एक सॉफ्टवेयर Chat GPT भी है।

अभी वर्तमान में ऐसा कुछ हो रहा है जो आपकी सोच से भी आगे है। इस Post में हम जानेगे की AI क्या है? ये कैसे काम करता है?, इसका महत्व इसके बाद हम जानेगे की फायदे और नुकसान और सब कुछ जितना हो सके।

वित्त मंत्री (Finance Minister) अरुण जेटली ने यह बताया था कि हमारा देश अब एक प्रोग्राम – राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता कार्यक्रम (National Artificial Intelligence Program-NAIP) की Outline (रुपरेखा) तैयार करेगा।

AI (Artificial Intelligence) आज वर्तमान में इतना आगे निकल गया है की अब वो खुद को विकसित कर रहा है। मलतब की AI को इंसान ने बनाया हैं. अब AI को उपयोग में ले रहे हैं की, AI खुद को विकसित (Develop) करे।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस | Artificial Intelligence in hindi

“AI (कृत्रिम बुद्धिमता) आज से साल भर पहले कहा गया की इसमें अभी 9 साल के बच्चे जितना दिमाग है। जरा सोचिये की आगे भविष्य में क्या होने वाला है।”

सच तो ये है. जीतने भी Expert या कहें की Pro Expert है उनका कहना है की किसी को नहीं पता है की क्या होने वाला है। एक क्रांति आने वाली है जो की सबकी कल्पनाओ से परे है। हाँ बहुत से लोग है जो इसको इतना महत्व नहीं देते। कहने का मतलब की ये कुछ नहीं एक program ही तो है। क्या होगा इससे। पर ये सच नहीं है।

क्या इस AI से लोगों की नौकरियाँ जाएँगी? जी काफी लोगो की पर जो लोग कुछ अलग करेंगे जो अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी नहीं कर पा रहा है उनकी जरूरत होगी।

आपने Instagram, Facebook, YouTube चलाया होगा। इसमें आप अगर Comedy के Video देख रहे हो तो आपके सामने Comedy से Related Video आएंगे ठीक ऐसी ही चाहे Motivation, sports या कोई भी चीज आप देख रहे हो तो ठीक उसके जैसे ही चीजे आएगी।

Social Media यही करती है AI के द्वारा वो इस चीज को देखती है की आपको क्या पसंद आ रहा है, क्या नहीं आ रहा है. कोनसी चीज अच्छी लग रही है कोनसी नहीं, किसको Like-Dislike कर रहे हो।

इनके according आपको वो सब दिखाया जाता है जो आप देखना चाहते हो और आप उसके addict हो जाते हो आप बार बार mobile को देखते हो इंस्टाग्राम चलाते हो, आपके दिमाग को हैक कर लिया जाता है।

ये था AI का पहला Phase आसान भाषा में, इस के अंदर आपको जो content पसंद है, वही दिखाया जाता है।

AI के दूसरे Phase में -इसमें content को create किया जा रहा है। मतलब अभी तक ये content आप देख रहे थे social मीडिया पर या कहीं पर भी ये लोग इसे content बना रहा थे पर अब ये काम करेगा अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस।

1 second में आप photo create कर सकते हो , उसे edit कर सकते हो – जहां पर आपको घंटे लगते थे। आप आवाज बदल सकते हो। और भी बहुत कुछ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है? What is Artificial Intelligence in hindi?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब है बनावटी (कृत्रिम) तरीके से बनाई गई बौद्धिक क्षमता। आसान भाषा में ये एक algorithm बनाया है जो की मानव की प्रक्रियाओं की नकल करने को तैयार है। मतलब की AI कंप्यूटरों को इंसानों की तरह सोचने और कार्य करवाने की कोशिश कर रहा है। इससे कंप्यूटर का दिमाग इंसानो की तरह या बेहतर तरीको से सोचेगा।

इसके अंदर कंप्यूटर सिस्टम बनाया जा रहा है, इसके अनुसार जैसे मानव मस्तिष्क काम करता है। ठीक उसी प्रकार से उसी आधार पर इसको चलाने का प्रयास किया जाता है।

What is Artificial intelligence? Artificial intelligence kya hai kritrim budhimata?

Artificial intelligence (AI) कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा है जो की ऐसे computer system या robot system को विकसित कर रही है जो इंसान की तरह सोचेगा और कार्य करेगा ।

Artificial Intelligence कैसे काम करता है?

AI बड़ी तेजी के साथ व बहुत सारे Data और बुद्धिमान एल्गोरिदम ( Intelligent algorithms) को साथ जोड़कर काम करता है, जो इस सॉफ्टवेयर को डेटा के पैटर्न सीखने को allow करता हैं।

कृत्रिम बुद्धिमता, ये Study का एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कई Theories, Methos और Technology के साथ कार्य -साथ कई और Field भी शामिल हैं:

  Machine learning: ये Artificial intelligence का एक प्रकार होता है जो सिस्टम को क्षमता प्रदान करता है जिससे Machine खुद बिना किसी की सहायता से सब कुछ सीख जाता है। यह neural networks, statistics और भौतिकी के तरीकों का उपयोग करता है। वो भी बिना किसी प्रोग्राम के। ये कंप्यूटर को इंसानो की तरह सोचने के तरीके के बारे में सोचना सिखाता है।

  Neural networks: ये Machine Learning का ही एक प्रकार है जो आपस में जुड़ी इकाइयों (जैसे न्यूरॉन्स जुड़े होते है) से बनी होती है. ये बाहरी Input पर React करके, प्रत्येक इकाई के बीच जानकारी को process करता है। Computer vision: यह pattern recognition और deep learning पर निर्भर करता है। इससे ये पता चलता है की किसी Video या Image में क्या है?

  Computer Vision: किसी चित्र या वीडियो में क्या है, इसे पहचानने के लिए कंप्यूटर विज़न pattern recognition और deep learning पर निर्भर करता है। हम इसको ऐसे समझते हैं की Human Vision क्या होता है जैसे आप किसी को देखे के या बता सकते हो की वो कौन है उसका नाम क्या है? ठीक वैसे ही computer vision होता है।

  Natural language processing (NLP): यह मानव भाषा का विश्लेषण (analyze), समझने और उत्पन्न करने की कंप्यूटर की क्षमता है। NLP का अगला Phase प्राकृतिक भाषा इंटरैक्शन है, जो मनुष्यों को काम करने के लिए जो रोजमर्रा की भाषा है, उसका उपयोग करके कंप्यूटर के साथ संवाद करने की अनुमति देता है।

Machine Learning क्या है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार

Based on Functionality

What are the type of Artificial Intelligence? Artificial Intelligence ke prakar kaun kaun se hai? on shehindi.com

#1 _ ** Reactive Machine (क्रियात्मक मशीन ) AI –

ये Artificial Intelligence का Basic प्रकार है। यह पूरी तरीके से रिएक्टिव होते हैं इनको reactive नाम इशलिये दिया है क्युकी ये सिर्फ वही काम करते जिसके लिए इनको program किया गया है। ऐसे AI system में कोई memory नहीं होती है। ऐसी machine केवल current scenarios पर काम करती हैं।

#2 _ ** Limited Memory (सीमित मेमोरी) AI –

ऐसे AI Machine ये पहले के Experience (अनुभव ) को store कर सकते हैं या कुछ Data को कुछ वक्त के लिए स्टोर कर सकते हैं। उदाहरण के लिए – Self Driving Car

#3 _ ** Theory of Mind AI –

इस तरह के AI इंसानो के भावनाओ ( Emotions) को, इंसानो को, उनके भरोशे को समझ सकते हैं। इस तरह के AI को अभी नहीं बनाया गया है।

#4 _ ** Self-Awareness AI –

इसके जैसे AI जो होते है वो AI का भविष्य होते हैं। यह AI Super Intelligent होंगे। इसकी खुद की जागरूकता होगी, खुद की भावनाये होंगी। ये Machine इंसानो से भी ज्यादा smart होंगे।

अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत कैसे हुई?

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) इसकी शुरुआत 1950 के दशक में ही हो गया था. जापान ने सबसे पहले इस ओर पहल की और 1981 में 5वी जनरेशन नामक योजना की शुरुआत की थी। इसके बाद अन्य देशों ने भी इस ओर ध्यान दिया। ब्रिटेन ने इसके लिये ‘एक प्रोजेक्ट बनाया -एल्वी’।

1950 की शुरुआत में, John von Neumann और Alan Turing ने AI शब्द का निर्माण नहीं किया था, लेकिन वे इसके पीछे की तकनीक के संस्थापक थे।
Alan Turing ने अपने प्रसिद्ध 1950 के लेख “कंप्यूटिंग मशीनरी एंड इंटेलिजेंस” में पहली बार किसी मशीन की संभावित बुद्धिमत्ता पर सवाल उठाया।

“AI” शब्द का श्रेय MIT (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी -Massachusetts Institute of Technology) के जॉन मैक्कार्थी (John McCarthy) को दिया जा सकता है।

अर्थशास्त्री और समाजशास्त्री हर्बर्ट साइमन (Herbert Simon) ने 1957 में भविष्यवाणी की थी कि AI अगले 10 वर्षों में शतरंज में एक इंसान को हराने में सफल हो जाएगा। लेकिन एआई ने फिर पहली सर्दियों में प्रवेश किया। साइमन का दृष्टिकोण सही साबित हुआ… 30 साल बाद।

1980 के दशक के अंत में, 1990 के दशक की शुरुआत में इसका क्रेज फिर से कम हो गया। इस तरह के ज्ञान की प्रोग्रामिंग के लिए वास्तव में बहुत अधिक प्रयास की आवश्यकता होती है 1990 के दशक में, कृत्रिम बुद्धिमत्ता शब्द लगभग वर्जित हो गया था।

मई 1997 में गैरी कास्पारोव के खिलाफ शतरंज के खेल में Deep Blue (IBM की विशेषज्ञ प्रणाली) की सफलता ने 30 साल बाद हर्बर्ट साइमन की 1957 की भविष्यवाणी को पूरा किया।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्यों महत्वपूर्ण है? Why is artificial intelligence important?

आज, किसी machine या computer के पास Data को store करने की जो क्षमता है वो unlimited है। Computer के पास data के आधार पर जटिल निर्णय लेने की मनुष्यों की क्षमता से कहीं अधिक है।

What is Importance of Artificial Intelligence? Artificial Intelligence kyu mahatavpurn hai? On shehindi

AI आज के Time बहुत महत्वपूर्ण है क्युकी उदाहरण के तोर पर हम देखें – कोई वैज्ञानिकों के पास problem है उस problem का solution उनको 1-second से भी काम समय में मिल जायेगा। पहले कोई भी अविष्कार हुए है उनमे सालों की मेहनत लगती थी तब जा कर कोई solution निकलता था। इस System में इंटरनेट में जितनी भी Data है उन सब को मिला कर एक computer system बनाया जा रहा है।

आपको कोई Image चाहिए बस आप उसके बारे में लिख दीजिये 1- सेकंड में आपके सामने बहुत से Image आ जाएँगी। कोई photo आपको edit करनी है वो भी सेकण्ड में edit हो जाएगी जहां पर आपको पहले घंटो लगते थे। यही हर क्षेत्र में हो रहा है।

 ** आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे

  Error – यह तकनीक Error को कम करता है। जब इंसान काम करता है तो उसमे गलती करता है। लेकिन जब machine काम करेगी तो उसमे error को ना के बराबर करता है.
 
  Speed – इंसान जब काम करता है तो जब वो थक जाता है उनके काम करने की गति कम हो जाती है पर मशीन लगातार काम कर सकता है।
 
  Efficiency – मशीन के कार्य करने की क्षमता ज्यादा होती है।
 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुक्सान

  Job – अगर ये मशीन ज्यादातर काम करने लग जायेंगे तो काफी नौकरिया जा सकती हैं। 
 
  लागत – इनके रखरखाव और design बनाने में बहुत ही ज्यादा खर्चा होता है। 
 
  सुरक्षा – अगर ये मशीन इंसाओं से ज्यादा intelligent होंगे या बेहतर होंगे तो इनमे अगर कोई वायरस आ गया या गड़बड़ हो जाती है तो इंसानो के लिए खतरा हो सकता है।
 
 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग

Final Lines: Artificial Intelligence Kya Hai

आपको अगर ये पोस्ट Aritificial Intelligence क्या है कैसे काम करती है,अच्छी लगी हो तो। आप जरूर share कीजिये।
उम्मीद है की आपके लिए फायदेमंद होगी।

Thankyou so Much

आपके लिए

»  Barcode बारकोड क्या है और कैसे फोन सामने करने पर पूरी डिटेल आ जाती है?

»  Insta Threads App क्या है | अकाउंट कैसे बनाएं, Use कैसे करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *