Barcode बारकोड क्या है और कैसे फोन सामने करने पर पूरी डिटेल आ जाती है?

What is barcode? Barcode kya hai? Barcode kaise banaye? Barcode working process.

By Praveen Kalyan


आजकल आप सब जगह ये बारकोड और QR कोड देखते होंगे। ये खास तोर पर जब कोई Product लेने जाते है उसके Packing पर होते है। हमने Product खरीदने पर दुकानदार इसे Scan कर के Bill बनता है। आज की post में इसके बारे में है Bar code क्या है, इसकी प्रक्रिया इसको फ़ोन के सामने लेन पर डिटेल कैसे आती है?

इससे होता क्या है, ये क्यों बनना पड़ता है ऐसे Code में क्या होता है, इसे कौन कौन बना सकता है? इसकी शुरुआत कब हुई?,इसे किसने बनाया था, क्यों बनाया था ? आपके सामने ये सवाल है तो ये इस पोस्ट में मिलेंगे।

“बारकोड में किसी Product से संबंधित सभी जानकारियां होती हैं. बारकोड (barcode) किसी उत्पाद (Product ) के बारे में आंकड़े या सूचना को लिखने का एक तरीका है। इसे ऑनलाइन भी जनरेट किया जा सकता है”

बारकोड की Basic बातें समझना –

आपको जब भी कोई सामान लेना होता है, तो आप सामान लेने के लिए किसी दूकान या शोरूम जाते है। तो सामान का Bill बनवाते Time आपने देखा होगा की उस उस सामान को स्कैन किया जाता है तो उसकी सारी जानकारी कंप्यूटर पर आ जाती है। इसके बाद आपको Bill मिलता है ,तो वहां पर बारकोड को ही स्कैन किया जाता है।
ये पूरा Process जानने के लिए नीचे जानते है।

बारकोड क्या है

बारकोड: इसके नाम से ही पता चलता है की ये एक तरीके का कोड है जो की Machine पढ़ सकती है इंसान नहीं। दूसरे शब्दों में कहे तो ये एक Machine Readable है। ये Numbers और Line की फॉर्मेट में होता है।

इन Barcode के अंदर Numbers और Data होता है। अब उस बारकोड में कोनसा Number और कोनसा Data है ये पता लगाया जाता है उसे Decode करके, Scanner की मदद से। इन Scanner को Barcode scanner या Barcode Reader कहा जाता है।

यह समझना कि बारकोड कैसे काम करते हैं

आपको शायद आपको पता नहीं है जो Barcode में जो Black Line होती है उनको स्कैन नहीं किया जाता है Black Line के बीच में जो White Line है उनको स्कैन किया जाता है। जब Scanner से light इन बारकोड पर पड़ती है तो जहां जहां से light Reflect होती है। जो Black Line है वहां से light Reflect नहीं होगी क्युकी वो अवशोषित (Absorb) हो जाएगी और White line है वहां से light वापस आएगी।

वो Light सीधा Scanner में जाएगी और वो उस Code को Decode करेगा। इसके बाद पता चलेगा की उस Code में क्या लिखा हुआ है।

विभिन्न प्रकार के बारकोड: की खोज

बारकोड 2 तरह के होते हैं –

Type Barcode
Barcode Type

#1 – साधारण या सरल बारकोड: की खोज

इसके कुछ और नाम से भी जानते है जैसे की – 1D बारकोड या Linear Barcode (रेखीय बारकोड) या 1 Dimensional बारकोड। इसमें सीधी और समानांतर रेखाएं होती है।

#2 – QR Code: QR कोड को समझना

QR (Quick Response Code): ये नई Technology के बारकोड है। आजकल जो दुकान या शॉपिंग माल में देखने को मिलता है। ये आयताकार (Square) आकर के होते है। जिनमे पहले वाले कोड की तुलना में ज्यादा जानकारी आ सकती है। इसके भी कुछ और नाम है- द्विबिमीय बारकोड (2 Dimensional Barcodes) / 2D बारकोड।

बारकोड पढ़ने की प्रक्रिया: बारकोड रीड कैसे करता है

बारकोड को एक भाषा में बाँटा गया है जैसे की अंको की भाषा 0 और 1 कुछ इस तरह से।
इस कोड को कुछ भागो में विभाजित कर दिया जाता है जैसी – बाईं (Left Side)- को लेफ्ट गार्ड, दाईं (Right Side) को राइट गार्ड व बीच वाले को Center Guard कहते है. जिस तरह बाइनेरी (Binary)भाषा के हिसाब से इसे रीड किया जाता है और कंप्यूटर पर इसकी सारी जानकारी सामने आ जाती है.

**कई भागों में होता है बारकोड

बारकोड के जी Number होते है उसे कई हिस्सों में बांटा जाता है। शुरूआती तीन नंबर किसी भी देश को दर्शाते है जबकि आगे के तीन नंबर मैन्युफेक्टर को इसी तरीके से आगे के चार नंबर Product के बारे में जानकारी देते हैं और last में एक चेक डिजिट होता है.

**बारकोड के घटकों को तोड़ना

इस Point में, हम बारकोड की गुप्त भाषा या सीक्रेट भाषा के अंदर झाँकेंगे, एक पहेली की तरह इसके छिपे हुए हिस्सों को उजागर करेंगे जो सुलझने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

दोस्तों इन बारकोड के अंदर कुछ काली पट्टियां और इनके बिच में होता है सफ़ेद जगह या स्थान। तो हम इन काली पट्टियों से लेकर सफेद स्थानों तक, प्रत्येक तत्व एक कहानी बताता है और यह कहानी जिसे स्कैनर द्वारा आसानी से डिकोड कर सकते हैं।

इन घटकों को समझना बारकोड की वर्णमाला सीखने, जानकारी संग्रहीत(storage) करने और प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने की उनकी शक्ति को अनलॉक करने जैसा है। तो, आइए गहराई में उतरें और इन छोटे लेकिन शक्तिशाली प्रतीकों (symbol) के पीछे के रहस्य को उजागर करें!

बारकोड कैसे बनाये: अपना स्वयं का बारकोड बनाना

आजकल बहुत सारे एप्लीकेशन और वेबसाइट ये सुविधा दे रहे हैं. बस आपको वहां पर कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी .आपको किसी बिज़नेस या दूकान या किसी का बारकोड बनवाना हैं ये Steps Follow कीजिये –

Step 1** बारकोड बनाने की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

Step 2** यहाँ पर Online Barcode Generator के नीचे आपको कुछ Option आ जायेंगे. जैसे कि Linear Codes, Postal Codes, 2D Codes, Banking And Payment. इसमें से आपको जिस पर बनवाना है उसे Select करे

Step 3**  – इसके बाद आपके सामने कुछ और Option आएंगे। अब जिस काम के लिए बारकोड बनाना हैं उसे Select कर लें.

Step 4**  – अब बन जायेगा , इसे Download वाले Option से Download कीजिये।

बारकोड का व्यावहारिक उपयोग

Barcode क्या है इसके बाद आपको इसके उपयोग भी देख लीजिए बारकोड का इस्तेमाल क्यों करते हैं, इसके स्थान पर सीधे अक्षरों में बारकोड के अन्दर लिखी जाने वाली Information को क्यों नहीं लिखते हैं तो इसका जवाब जानें.

»  बारकोड के इस्तेमाल से Product को Track किया जा सकता है.

»  Product के Price में बदलाव होते हैं तो इसे अपडेट किया जा सकता है.

»  Product का Stock से जुडी जानकार होती है। मात्रा कितनी है इन सब को बारकोड से ट्रैक किया जा सकता है

बारकोड के विभिन्न अनुप्रयोगों की खोज

हम केवल अपने स्टोर पर स्कैन करने के आलावा बारकोड की बहुत ही ज्यादा सम्भावनाओ की खोज करे। हम जब भी कभी यात्रा करते है तो यात्रा के दौरान
पैकजों को ट्रैक करने से लेकर एक साधारण स्कैन के साथ अपने मोबाइल को अनलॉक करने तक, बारकोड हर जगह है।

आपको यह भी जानना चाहिए की गोदामों में इन्वेंट्री मैनेजमेंट को कैसे सुवयवथित करते है और इतना ही नहीं माइक्रोचिप लगाने वाले पालतू जानवरों की पहचान करने में भी मदद करते है।
आइए हमारे रोजमर्रा के जीवन में बारकोड द्वारा निभाई जाने वाली विविध भूमिकाओं को उजागर करने के लिए एक यात्रा शुरू करें!!

बारकोड का उपयोग करने के लाभों का मूल्यांकन (Evaluation)

तो दोस्तों आइए हमारी आधुनिक दुनिया में बारकोड अपनाने के जो लाभों है उन पर भी करीब से नज़र डालें। किराने की दुकान पर चेकआउट के समय लाइनों को तेज़ करने से लेकर गोदामों में इन्वेंट्री सटीकता में सुधार करने तक, बारकोड हमारा बहुत सारा समय बचाते हैं और त्रुटियों को कम करते हैं।

वे supply chains (आपूर्ति श्रृंखलाओं) में ट्रेसेबिलिटी भी बढ़ाते हैं, जिससे उत्पादन (Production) से वितरण (Distribution) तक उत्पादों (Product) को ट्रैक करना आसान हो जाता है। हमसे जुड़ें क्योंकि हम बारकोड से बिज़नेस और Customer को होने वाले कई फायदों का आकलन करते हैं!

बारकोड के उपयोग

बारकोड के उपयोग (Uses of Barcode in Hindi)

आजकल बारकोड का इस्तेमाल बहुत सारी Industry में किया जाता है जैसे कि –

लगभग सभी Packed Product वस्तुओं में बारकोड का Use किया जाता है.

दुकान या shopping माल में या किसी चाय की थड़ी पर भी QR Code का इस्तेमाल किया जाता है.

बैंकों में – किसी Passbook की जानकारी को Track करने के लिए

Medical में – दवाइयों की पैकिंग पर

लगभग सभी क्षेत्रों मे बारकोड का उपयोग किया है रहा है।

बारकोड की कमियां

जबकि बारकोड दक्षता (efficiency) करते हैं, उनकी सीमाएं भी हैं। अक्षर ऐसा होता है की कभी-कभी, क्षतिग्रस्त या धब्बेदार या ख़राब बारकोड स्कैनिंग त्रुटियों का कारण बन सकते हैं, जिससे चेकआउट में निराशा होती है हम परेशान होते है।

इसके अतिरिक्त, बारकोड अत्यधिक गतिशील वातावरण में व्यक्तिगत वस्तुओं को ट्रैक करने के लिए उपयुक्त नहीं हो सकते हैं। अंत में, केवल बारकोड पर निर्भरता सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकती है, क्योंकि उन्हें आसानी से दोहराया या बदला जा सकता है। तो आइये हम इन कमियों का पता लगाएं और समझें कि उनके प्रभाव को कैसे कम किया जाए।

बारकोड के फायदे: बारकोड के लाभ

बारकोड को जब बारकोड स्कैनर के द्वारा स्कैन किया जाता है तो इससे फायदे काफी है जैसे की

कागजी करवाई काम होती है।
समय बहुत बचता है।
ज्यादा Confusion नहीं होता।
कंप्यूटर इसकी गणना जल्दी करता है, काम भी जल्दी हो जाता है.
कोनसे क्षेत्र में कितनी Product को भेजना है ये भी जल्दी पता चल जाता है।
और भी बहुत सारे फायदे हैं

बारकोड के नुकसान (Disadvantage Of Barcode In Hindi)

बारकोड रीडर जो Machine है वो मंहगी होती है उसकी देख रेख ख़राब होने पर नया लेना।

अगर बारकोड कट – फट जाये या Miss हो तो Problem होती है.

10 विभिन्न देशों के बारकोड

भारत890
अमेरिका और कनाडा00-13
रूस46
फ़्रांस30-37
जापान45-49
जर्मनी40-44
चीन690-692
ऑस्ट्रेलिया93

FAQ:

क्या मोबाइल से बारकोड को स्कैन कर सकते है?
हाँ जी, अगर आपके मोबाइल से Play Store एक एक एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिये – बारकोड स्कैनर. इनस्टॉल कीजिये।

बारकोड स्कैनर क्या है?
बारकोड स्कैनर की मदद से बारकोड को Read किया जा सकता है.

बारकोड का अविष्कार किसने किया?
1948 में Norman J Woodland और Bernard Silver ने मिलकर किया था.

Final Words

उम्मीद है दोस्तों आपको यह Post बारकोड क्या है? What is Barcode in Hindi? पसंद आया होगा। ऐसा है तो शेयर कीजिए।

Wish you all the Best Thank you

 

आपके लिए

इंस्टाग्राम THREADS APP क्या है

BLOG कैसे बनाये

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *