Apple कंपनी ने पिछले कुछ सालों में बहुत ही अच्छे आईफोन फोन लॉन्च किए हैं। जब कोई भी अपने लिए नया iphone खरीदना चाहता है तो confuse हो ही जाता है की किस कोनसा phone उसके लिए सही रहेगा।
अभी आईफोन में iPhone 8 plus और iPhone 8 अब इन दोनों में बेहतर कौन है और इसमें से अपने लिए सही कोनसा रहेगा। iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone x के बारे में और भी detail में जानेगे, तो चलिए जल्दी से देखते है इसके feature और specification
iPhone 8 और iPhone 8 Plus में अंतर
iPhone 8 और iPhone 8 Plus इन दोनों फोनो को हम लें तो इनमे – Major difference इनकी size का है। Screen की बात करें – iphone 8 का 4.7 inches और iphone 8 plus का 5.5 inches अगर आप gaming करते हो तो आपको इसमें ज्यादा मजा आएगा . वैसे आपको इसमें जो बहुत ज्यादा Difference feel नहीं होने वाला और इसके Detail में Specification नीचे देखते है।
डिजाइन और डिस्प्ले | Design and Display
iPhone X में 5.8 inches का Dislpay है, जिसका Resolution 1125 x 2436 Pixels है।
Apple iphone 8 में 4.7 inches का Display और Resolution 750 x 1334 pixels
Apple iphone 8 plus में 5.5 inches की Retina HD Display दी गई है। इसका Resolution 1920 x 1080 pixel है।
Phone के Features
» iphone 8 की performance iphone 7 plus से ज्यादा अच्छी है। iphone 7 में multitasking में इतना मजा नहीं आता जितना की iphone 8 में है। iphone 8 और iphone 8 plus ये दोनों fast charging support करते है केवल 30 मिनट में 50 % तक चार्ज कर सकते है।
» iphone 8 और iphone 8 plus इन दोनों में wireless charging है जबकि iphone 7 में wireless charging नहीं है। iphone 8 plus की battery iphone 8 से बड़ी है इशलिए iphone 8 plus का battery backup है वो iphone 8 से ज्यादा अच्छा है।
» iphone 8 और iphone 8 plus दोनों का Dislpay Retina IPS LCD Type का है।
प्रोसेसर
iPhone 8 और iPhone 8 Plus में Apple A11 Bionic system-on-chip, एक hexa-core processor है. iPhone X में Apple A11 Bionic – 2.39GHz hexa-core processor है।
रैम और स्टोरेज | RAM and Storage
Apple iPhone X में 3GB RAM है, Apple iPhone 8 में 2GB RAM, Apple iPhone 8 Plus में 3GB RAM है।
The Wireless Charging
Apple के तीनो फ़ोन iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus में Wireless है और तीनो के तीनो 30 मिनट में 50 % तक चार्ज कर सकते है।
Camera के Features
Apple iPhone X- MAIN / REAR CAMERA – 12-12MP दो कैमरा. SELFIE /FRONT CAMERA -7 MP एक कैमरा
Apple iPhone 8- MAIN / REAR CAMERA – 12 MP एक कैमरा. SELFIE /FRONT CAMERA -7 MP एक कैमरा
Apple iPhone 8 Plus- MAIN / REAR CAMERA – 12-12 MP दो कैमरा. SELFIE /FRONT CAMERA -7 MP एक कैमरा
बैटरी व अन्य फीचर्स
Apple iPhone X इसकी Battery 2716mAh है। Apple iPhone 8 इसकी Battery 1821mAhहै। Apple iPhone 8 Plusइसकी Battery 2691mAh है।
Apple iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus Specifications