Insta Threads App क्या है | अकाउंट कैसे बनाएं, Use कैसे करें व विशेषताएं

What is Threads app kya hai. How to use it (upyod kaise kre). Threads app's feature(Thread ki visheshta). Thread vs Twitter comparison.

By Praveen Kalyan


Hello नमस्ते – तो Threads App  ये App एक American social media platform है. META ने Threads App को 5 जुलाई, 2023 को 100 देशों में लॉन्च कर दिया गया।

 META कंपनी ये फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की मालिक है। मतलब इन तीनो Platform को यही कंपनी operate करती है।”

इस पोस्ट से पता चलेगा की – Threads App क्या है, Threads App को डाउनलोड कैसे करें, Threads App का उपयोग कैसे करें, Threads App की खुबिया और Threads App की कम्पलीट जानकारी – तो चलिए देखते हैं।

आपको पता होगा की SpaceX कंपनी के CEO – Elon Musk और META कंपनी के CEO – Mark Zuckerberg ये दोनों Technology के जगत के दो दिग्गजों है जिनको हर कोई जानता है। इन दोनों के बिच में Competition चलता रहता है। शायद इसीलिए Meta ने Twitter को टक्कर देने के लिए अपना Social Media Platform, Threads App को लांच किया है।

Twitter          Chairman – Elon Musk

                            CEO – Linda Yaccarino

थ्रेड्स ऐप क्या है – Threads App Kya Hai

Threads App ये META  (Instagram के मालिक कंपनी)  के द्वारा बनाया गया एक App है। इसे इंस्टाग्राम का दूसरा वर्जन भी कहा जा रहा है। जैसे आप Facebook, Instagram पर आप फोटो और वीडियो डालते हो, जिसे Content कहा जाता है। वहीँ दूसरी तरफ Threads App में Photos और Video की जगह Text और Lyrics को ज्यादा महत्व दिया है।

यह ट्विटर के समान है और Twitter से Competition के लिए बनाया है लेकिन User या आपके Account के लिए इसका Design इंस्टाग्राम की तरह दिया है।

Threads App पर पर लोग अपने विचार रख सकते हैं। वर्तमान में जो चीजे सुर्खियों में बनी हुई है उन के ऊपर आप अपने विचार रख सकते है। Twitter में आप Reply कर सकते है, Share कर सकते है वैसे ही Threads में Reply और Share कर सकते हैं।

Threads काम कैसे करता है?

जिनको आप Instagram पर Follow करते है उनको आप अपने आप automatic तरीके से इस APP पर Follow कर पाएंगे। इसको आप Twitter की तरह ही उपयोग कर सकते है लेकिन Look Instagram की तरह ही है।

न्यूनतम आयु सीमा कितनी चाहिए?

थ्रेड्स को Use करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 12 वर्ष है। इसके आलावा आपकी आयु 16 साल से कम है तो आपके Account की privacy वह अपने आप Private होगी। हाँ आयु 16 वर्ष से अधिक है तो आपको Account Public करने का Option मिलेगा।

थ्रेड्स App कैसे डाउनलोड करें – How to download Threads App in Hindi

Threads App Download
Threads App

Threads App को आईफोन और एंड्रॉयड दोनों Use कर सकते है।

STEP 1: सबसे पहले iOS वाले App Store पर और एंड्राइड वाले Google Play Store पर जाएं।

STEP 2: अब Instagram Threads App सर्च करे, Download करें।

Threads में कैसे Account बनाये या Sign-in करें

Threads App में Account बनाना या Sign Up करना बहुत ही आसान है। “अगर आपका Instagramपर पहले से Account है तो आप ये Steps Follow कीजिये जिससे आप आसानी से Threads App पर Account बना सकते है।”

STEP 1: इस Application को डाउनलोड करने के बाद आपको नीचे Log-in with Instagram का Option दिखाई देगा। इस पर Click करें।

“अगर आपके एक से अधिक Instagram पर Account है तो, ऐसे में आप Switch Account पर Click कीजिये और जिस Instagram Account से Threads App में Account बनाना ( Sign-up करना )चाहते है उस पर Click करके आप अकाउंट बना सकते हैं।”

STEP 2:  अब आपको Threads पर आपको Profile नाम, Bio और Link का Option दिखेगा ये भरिये। अगर आप भरना नहीं चाहते तो आपके सामने Import from Instagram का Option दिखेगा इस पर Click करेंगे, तब भी Instagram से सारी जानकारी अपने आप भर जाएगी।

STEP 3:  अब ‘Next’ button दबा कर आपको अपनी Account की Privacy चुननी है – public या private

STEP 4: इसके बाद Threads App पर आप जिन लोगो को पहले से ही Instagram पर Follow कर रहे हैं. उन को Follow करने का Option मिलेगा।

STEP 5:अब Finish Button पर क्लिक कीजिये आपका Account बन चूका है।

“अगर आप आयु 16 साल से कम है तो आपका Account अपने आप Privet हो जायेगा। आपकी उम्र 16 साल से ज्यादा है तब आपको Public का Option दिखाई देगा।”

Threads App का उपयोग कैसे करें – Use of Threads App

इसका उपयोग
Profile – यहां आप Profile की जानकारी देख सकते हैं जैसे आपकी Profile Name, Bio, Followers, Replies और आपके Post दिखेंगे। आप अपनी Profile को Edit – और Share कर सकते है.
Like – यहां आप सभी Notification को देख सकते हैं.
Edit – इसमें आप अपनी Post लिख सकते है Share कर सकते हैं.
Search – इसमें आपको कुछ सर्च करना हो तो।
Home – इस जगह आपको दूसरे User ने जो Threads की Post देखने को मिलेगी।

थ्रेड्स ऐप की विशेषतायें – Feature of Threads

  Instagram Threads ऐप बहुत Feature है जिनमे से मुख्य ये है।

•  इस Threads App में आप अपने Instagram Account Username से Login कर सकते हैं। तथा उन Follower को फॉलो कर सकते हैं जोंको इंस्टाग्राम पर Follow करते हैं। जिन्हें आप इन्स्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं.

•  Close friends List: Threads आपको allow करेगा की आप अपने close friends की List बना सकते हैं। जो केवल आपकी पोस्ट देख पाएंगे।

•  Threads App में आपके पास Control होगा की कौन आपके Thread (POST) को रिप्लाई करेगा या Thread में मेंशन करेगा।

•  Sharing: आप अपने Post में text, stickers और Filter जोड़ सकते हैं। Threads आपके Mobile के कैमरा से Photo व। Video को Share करना आसान बना देता है।

•  Live video chat: Threads आपको अपने Close Friends के साथ Live Video chats का Feature भी देता है।

•  Threads Post में आप 500 अक्षरों तक लिख सकते हैं। कुछ Website के Link दे सकते हैं। 10 Photos और 5 मिनट का Video Post कर सकते हैं।

थ्रेड्स को क्या Deactivate कर सकते है?

जी हाँ. लेकिन इसको permanently हटा नहीं सकते। आप Deactivate कर सकते है।

इसके लिए:
Profile >> Settings >> Account >> Deactivate profile
नीचे Deactivate Threads profile पर क्लिक करें। आपको वापस आना है Log-In कीजिये.

Threads App और Twitter में Comparison

Threads

Twitter

Final Words:

उम्मीद है आपको Post – Threads App Kya Hai? Twitter और Threads में अंतर, कैसे उपयोग करे और पसंद आया होगा। आपका कोई सवाल है ब्लॉग्गिंग या इस लेख से सम्बंधित तो मुझे आप कमेंट कर सकते है।अच्छा लगे तो share कीजियेगा।

आपके लिए
BLOG कैसे बनाये
भारत के 10 बड़े ब्लॉगर 2023
GUEST POSTING क्या है? इसके फायदे

Thank you so much

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *